बीहट : बरौनी थर्मल के न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में कार्यरत कंपनियों के द्वारा कार्य के दौरान सुरक्षा में लापरवाही का खामियाजा मजदूरों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है. कंपनियों के पदाधिकारियों के द्वारा मजदूरों व कामगारों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं होना लापरवाही को दरसाता है.
बुधवार को गोल्डेन कंपनी के बेल्डर पंचरू खी सीवान निवासी 27 वर्षीय दिनेश कुमार सिंह वॉयलर में बेल्डिंग कर रहा था. अचानक बांस का भाड़ा टूट जाने से वेल्डर 66 मीटर की ऊंचाई से गिर कर गंभीर रू प से घायल हो गया. बाद में कंपनी के अधिकारियों व कर्मियों ने उसे इलाज के लिए ऐलेक्सिया अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही उक्त मजदूर ने दम तोड़ दिया. मजदूर की मौत के बाद कंपनी के पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर शव को रख कर फरार हो गये. जानकारी मिलते ही चकिया थाने के एएसआइ रामकृत पासवान ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए घटनास्थल पर एफसीआइ के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, रिफाइनरी के थानाध्यक्ष रविशंकर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
मौके पर मजदूर नेता प्रह्वाद सिंह, नारायण सिंह, फुलेना पासवान, अनिरुद्ध सिंह सहित अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने व दोषी कंपनी पर कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे थे. समाचार प्रेषण तक मजदूर का शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था.