28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री बालिका योजना की राशि वितरित

मंसूरचक. डीबीएम कॉलेज, मंसूरचक डिग्री कॉलेज में प्रोन्नति होगी. सिर्फ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों के सहयोग की जरूरत है. उक्त बातें बीपीएससी के पूर्व सदस्य सह आरएन कॉलेज, हाजीपुर के प्राचार्य प्रो डॉ ओम प्रकाश राय ने मुख्यमंत्री बालिका योजना की राशि वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. श्री राय ने कहा कि बच्चे […]

मंसूरचक. डीबीएम कॉलेज, मंसूरचक डिग्री कॉलेज में प्रोन्नति होगी. सिर्फ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों के सहयोग की जरूरत है. उक्त बातें बीपीएससी के पूर्व सदस्य सह आरएन कॉलेज, हाजीपुर के प्राचार्य प्रो डॉ ओम प्रकाश राय ने मुख्यमंत्री बालिका योजना की राशि वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. श्री राय ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. शिक्षा का अलख जगा कर ही क्षेत्र का स्वर्णिम विकास कर सकते हैं. विशिष्ट अतिथि बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि पोशाक राशि को किसी भी अन्य मद में बालिका खर्च नहीं करें. जीवन में शिक्षा का ज्ञान प्राप्त करना बहुत ही महत्वपूर्ण मायने रखता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो भोला कुमार मिश्र ने की. समाजवादी चिंतक गणेश शंकर दत्त ईश्वर ने कहा कि यह प्रखंड क्षेत्र का इकलौता कॉलेज है. राजनीति कर कॉलेज का पठन-पाठन बाधित करना सबसे बड़ा अपराध है. कॉलेज की स्मिता का रक्षा करना अभिभावकों का सबसे बड़ा धर्म होगा. कुल सात सौ बालिकाओं के बीच सात लाख 26 हजार रुपये का वितरण मुख्य अतिथि श्री राय एवं बीडीओ श्री चौधरी, प्रखंड प्रमुख रंजीत कुमार सिंंह द्बारा वितरण किया गया. मौके पर प्रो नरेश सिंह, मुखिया रजी आलम राजू, सरपंच पुतुल देवी, अमरेश कुमार राय, प्राचार्य प्रो अंकित राज आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें