* शहर में उमड़ा प्राथमिक शिक्षकों का सैलाब, विधायक भी समर्थन में
बेगूसराय (नगर) : जिले के शिक्षक–शिक्षिकाओं ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, बेगूसराय के आह्वान पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन लोहियानगर से विराट जुलूस निकाला. उन्होंने शहर के मुख्य बाजारों से शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष जम कर प्रदर्शन किया.
शिक्षकों की भारी भीड़ को लेकर शहर में अफरा–तफरी का जहां माहौल हो गया, वहीं समाहरणालय से लेकर सदर अस्पताल के गेट तक शिक्षकों के विशाल सैलाब से मेले जैसा दृश्य बन गया था. कुछ शिक्षकों व आम लोगों का कहना था कि लंबे समय बाद इस प्रकार का दृश्य देखा जा रहा है.
प्रदर्शन के पश्चात संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में व अनंत कुमार की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. प्रधान महासचिव ने कहा कि आरडीडीइ, मुंगेर द्वारा रिक्त पदों पर सामंजित शिक्षकों के अंतिम निर्णय होने तक स्थगित वेतन चालू करने के साथ ही द्वितीय प्रयास में उत्तीर्ण शिक्षकों के स्थगित वेतन को चालू करने व रिकवरी पर रोक लगाने तक प्रतिरोध चलता रहेगा.
नगर विधायक सुरेंद्र मेंहता ने कहा कि शिक्षकों की अनदेखी कर कोई भी शासन और प्रशासन आगे नहीं बढ़ सकता है. सरकार की हिटलरशाही के विरोध में शिक्षकों के आंदोलन में हम साथ रह कर आगे की लड़ाई को तेज करेंगे. बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कल्याण कोष के संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि बिहार सरकार लगातार शिक्षकों के प्रति उपेक्षापूर्ण नीति अपना रही है. इसे किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
धरने को रंजन कुमार, मनोज कुमार, राजद के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, सीपीएम के रत्नेश्वर ठाकुर, रामपदारथ पासवान, रामशंकर हिंदवाणी, डॉ जेपी ज्योति, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार साजर्न, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, रामविनोद पासवान, दासो पासवान, संजय पासवान, शिक्षक नेता सुधाकर राय, पशुपतिनाथ शर्मा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक नेताओं व अन्य लोगों ने भी शिक्षकों की मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.
मंच संचालन मनोज कुमार व सभा की विधि व्यवस्था की देखरेख राजकुमार गांधी ने की. बाद में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्मारपत्र सौंपा.
* मुख्यमंत्री को दी बधाई
डंडारी (बेगूसराय) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिक्षकों के वेतन में वृद्धि की घोषणा पर डंडारी प्रखंड के शिक्षक संघ अध्यक्ष अशरफ खां, जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार, जिला प्रतिनिधि परमानंद कुमार, प्रखंड सचिव विनय कुमार सिन्हा, शिक्षक नेता मंजय कुमार पासवान, भिखारी ठाकुर, इंदल कुमार चौधरी, मनीष कुमार, जयजय राम व प्रखंड के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री को बधाई दी. साथ ही इन लोगों ने कहा कि जिस दिन हमें वेतनमान देने की घोषणा होगी, उस दिन हम सभी शिक्षक सरकार को बधाई देंगे.