बेगूसराय (नगर) : लोजपा की बैठक छात्र लोजपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में लोजपा जिलाध्यक्ष संजय पासवान के आवास पर हुई. बैठक का उद्देश्य 17 अगस्त को जिला छात्र लोजपा सम्मेलन पर चर्चा करना था. सम्मेलन का उद्घाटन लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व विधायक अनिल चौधरी करेंगे.
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक राम विनोद पासवान व छात्र लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार होंगे. लोजपा जिलाध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि नीतीश के शासन में छात्रों को उचित सम्मान नहीं मिलता. भष्ट्रचार, अफसरशाहीबेलगाम है. बिहार सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है.
बिहार सरकार के मंत्री शहीदों पर बेतुके बयान दे रहे हैं. लोजपा बेतुके बयान देनेवाले मंत्री को बरखास्त करने की मांग राज्यपाल से करती है. छात्र लोजपा अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने क हा कि छात्र लोजपा का सम्मेलन एतेहासिक होगा. बैठक में युवा प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार, छात्र लोजपा के गौतम कुमार, अंजय कुमार, चंदन कुमार मौजूद थे.