28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम ने बदला मिजाज, सुबह से शाम तक हलकान रहे लोग

तसवीर- झमाझम बारिश का नजारातसवीर-15फागुन में दिखा सावन-भादो का नजाराबेगूसराय (नगर). मौसम ने सोमवार को अचानक अपना मिजाज बदलते हुए एक बार फिर से लोगों को ठंड का एहसास करा दिया. अहले सुबह से झमाझम बारिश और हवा चलने से फाल्गुन के इस माह में लोगों को सावन-भादो का नजारा दिखाई पड़ा. लगातार हल्की बारिश […]

तसवीर- झमाझम बारिश का नजारातसवीर-15फागुन में दिखा सावन-भादो का नजाराबेगूसराय (नगर). मौसम ने सोमवार को अचानक अपना मिजाज बदलते हुए एक बार फिर से लोगों को ठंड का एहसास करा दिया. अहले सुबह से झमाझम बारिश और हवा चलने से फाल्गुन के इस माह में लोगों को सावन-भादो का नजारा दिखाई पड़ा. लगातार हल्की बारिश होने से सड़कों पर लोगों को आवागमन करने में भारी फजीहत हुई. वहीं दूसरी ओर शहर से लेकर गांव की सड़कों में वर्षा को लेकर पूरे दिन किचकिच बना रहा. सड़कों पर लोग जरू री काम को लेकर छाता लगा कर निकले. शहर के कचहरी रोड, पोखडि़या, मेन रोड, रतनपुर रोड, सर्वोदयनगर, लोहियानगर में नारकी य स्थिति देखी गयी. ज्ञात हो कि हल्की बारिश होने के बाद शहर के लोहियानगर, सर्वोदयनगर समेत कई मुहल्लों की स्थिति अत्यंत ही नारकीय हो जाती है. इसके चलते लोगों को पैदल चलने में भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. मौसम के बदलते मिजाज को लेकर सरकारी दफ्तरों, बैंकों व अन्य प्रतिष्ठानों में भी कम उपस्थिति लोगों की देखी गयी. पूरे दिन लोग अपने घरों में दुबके रहे. होली का त्योहार नजदीक आने से मौसम की बेरुखी के चलते व्यवसायियों के चेहरे पर मायूसी देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें