28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगम संगीत में दामिनी बिहार में प्रथम

तसवीर-प्रतियोगिता में गौरव बढ़ानेवाली दामिनीतसवीर-7मटिहानी. राज्य स्तरीय बिहार जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2015 तरंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय, लवहरचक की अष्टम वर्ग की छात्रा दामिनी कुमारी लगातार रोमांचक प्रतिस्पर्धा सुगम संगीत में फाइनल राउंड में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर मटिहानी एवं जिले का गौरव बढ़ाया है. उसकी इस उपलब्धि पर उसके पिता दयानंद मिश्र,माता […]

तसवीर-प्रतियोगिता में गौरव बढ़ानेवाली दामिनीतसवीर-7मटिहानी. राज्य स्तरीय बिहार जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2015 तरंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय, लवहरचक की अष्टम वर्ग की छात्रा दामिनी कुमारी लगातार रोमांचक प्रतिस्पर्धा सुगम संगीत में फाइनल राउंड में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर मटिहानी एवं जिले का गौरव बढ़ाया है. उसकी इस उपलब्धि पर उसके पिता दयानंद मिश्र,माता रागिनी देवी एवं क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है. दामिनी को बिहार शिक्षा परिषद पटना के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया. दामिनी को शास्त्रीय संगीत की शिक्षा उसके घर से ही प्राप्त हुआ. वर्त्तमान में प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से पंचम वर्ष में संगीत की शिक्षा ले रही है. दामिनी की इस उपलब्धि पर मुखिया रागिनी देवी, सरपंच वीणा देवी, बीईओ सगीर अहमद, संकूल संचालक राजेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष झूना सिंह, लवहरचक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, भाजपा नेता अभय कुमार, पंच रामाश्रय मालाकार ,वरीय प्रेरक नारायण कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है. वहीं दूसरी ओर बालक वर्ग में कृष्ण कुमार चैंपियन बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें