23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्लाह से मांगी वर्ष भर की सुख-शांति की दुआ

* जिले भर में लोगों ने एक–दूसरे से गले मिल कर दी ईद की मुबारकबाद बेगूसराय (नगर) : गुरुवार की शाम में चांद देखे जाने की घोषणा के साथ ही शुक्रवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया. शहर के गांधी स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक नमाज अदा […]

* जिले भर में लोगों ने एकदूसरे से गले मिल कर दी ईद की मुबारकबाद

बेगूसराय (नगर) : गुरुवार की शाम में चांद देखे जाने की घोषणा के साथ ही शुक्रवार को जिले में हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया. शहर के गांधी स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक नमाज अदा की. इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे.

नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एकदूसरे से गले लग कर ईद की बधाई दी. वहीं दूसरी ओर सभी प्रमुख मसजिदों में भी लोगों ने नमाज अदा कर पूरे वर्ष सुखशांति की दुआ मांगी. ईद को लेकर पूरे दिन विभिन्न समुदायों के बीच बधाई देने का सिलसिला जारी रहा.

इस पर्व को लेकर बाजारों में भी विशेष चहलपहल देखी गयी. ईद के पर्व पर शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के जवान पूरी तरह से चौकसी बरते हुए थे. शहर के पोखड़िया, मियांचक, बाघी, लरुआरा, कारीचक समेत कई जगहों पर ईद मिलन का आयोजन कर लोगों को मुबारकवाद दी गयी. इधर, कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण ने जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर मुसलमान भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी.

श्रीमती भूषण ने लालपुर, सैदपुर, रजाैड़ा, लरू आरा सहित दर्जनों गांवों में लोगों से मिल कर शुभकामना दी. इस मौके पर कांग्रेस नेता अनुपम कुमार अन्नू, सच्चिदानंद सिंह, रत्नेश कुमार टुल्लू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

छौड़ाही संवाददाता के अनुसार, ओपी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में ईद का त्योहार शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातातरण में मनाया गया. अगले सुबह से ही मसजिदों तथा ईदगाहों में पाकसाफ होकर ईद की नमाज अदा कर आपसी बैर भूल कर एकदूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी. कई इलाकों में ईद मिलन समारोह हुआ. इसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया.

इधर, प्रशासन ऐजनी पश्चिम टोला में विशेष नजर रख रहा था. मंझौल के एसडीएम राशिद कलीम अंसारी क्षेत्र की विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर प्रेम नाथ राम, थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, पुलिस अवर निरीक्षक टीएन उपाध्याय, सहायक अवर निरीक्षक नारायण ठाकुर दिनेश सिंह कड़ी नजर रख रहे थे. तेघड़ा संवाददाता के अनुसार, ईद उल फितर का त्योहार क्षेत्र में उमंग उत्साह से मनाया गया. तेघड़ा , दीनदयाल रोड बरौनी, घनकौल , किरतौल और टहरिया में रोजेदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

रोजेदारों ने नमाज अदा कर खुदा से सुख , शांति , समृद्धि , भाईचारा बरकत की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एकदूसरे से गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी. रंगबिरंगे परिधानों में लोगों ने संबंधियों के यहां जाकर ईद की मुबारकबाद दी. मो मोबिन , मो अख्तर , मो शकील, पंसस नुजरत आरा ने ईद की मुबारकबाद दते हुए शांति , सद्भाव ,भाईचारा बनाये रखने का संकल्प व्यक्त किया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओ सुभाष मंडल ,मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद, डॉ ललन कुमार , रामदेव पासवान स्थिति का जायजा लेते रहे. चेरयिबरयारपुर संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में ईद उल फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

सिउरी मंझौल , पबड़ा , मेहदा शाहपुर , चेरयि बरयिपुर, करोड़ कुंभी सकर बासा, परमानंदपुर, बसही सहित अन्य पंचायतों में ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद रोजेदारों ने एकदूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी. तत्पश्चात लोगों ने एकदूसरे को सेवई खिला कर मुंह मीठा किया. उक्त अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. थानाध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में पुलिस गश्ती पर डटी रही.

गढ़पुरा संवाददाता के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में माहे रामजान के उपरांत शुक्रवार को ईद उल फितर का पर्व श्रद्धा उल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कुम्हारसो , मालीपुर सुजानपुर, प्राणपुर सोनमा रजाैड़ समेत अन्य गांवों से स्थित मसजिदों में सामूहिक नमाज अदा की गयी. तत्पश्चात गरीबों के बीच अन्न, वस्त्र आदि का वितरण किया गया.

पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे. नावकोठी संवाददाता के अनुसार, चांद का दीदार होने के साथ ही मुसलमानों भाइयों में खुशी की लहर दौड़ गयी. शुक्रवार को मुसलमान भाई एकदूसरे के गले मिले और मिठाइयां बांटीं. प्रखंड के रजकपुर , नावकोठी , वृंदावन , हसनपुर बागर गांवों मे ंईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हिंदू भाइयों ने भी मुसलमान भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें