28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर आयुक्त के निर्देश पर पदाधिकारियों के द्वारा मुंगेर जहाज घाट पर छापामारी,बालू लदा 8 ट्रैक्टर जब्त

तस्वीर-छापामारी दल में उपस्थित पदाधिकारी तसवीर-4साहेबपुरकमाल. मुंगेर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को बलिया एएसपी कुमार आशीष,एसडीओ मुकेश पांडेय और जिला खनन पदाधिकारी उपेंद्र पासवान ने मुंगेर जहाज घाट पर छापामारी कर बालू लदा 8 ट्रैक्टर को जब्त किया.और कागजात में कमी पाये जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू की.इस संबंध में बलिया एएसपी […]

तस्वीर-छापामारी दल में उपस्थित पदाधिकारी तसवीर-4साहेबपुरकमाल. मुंगेर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को बलिया एएसपी कुमार आशीष,एसडीओ मुकेश पांडेय और जिला खनन पदाधिकारी उपेंद्र पासवान ने मुंगेर जहाज घाट पर छापामारी कर बालू लदा 8 ट्रैक्टर को जब्त किया.और कागजात में कमी पाये जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू की.इस संबंध में बलिया एएसपी कुमार आशीष ने बताया कि लखीसराय से लाल बालू जलमार्ग से प्रतिदिन हजारों टन बालू लाने को कारोबार चल रहा था.जब छापामारी किया गया.तो जिला खनन विभाग का चालान नहीं पाया गया.और सभी 8 बालू लदा ट्रैक्टर का जब्त कर लिया गया है.जिला खनन पदाधिकारी का कहना है कि विभागीय नियम के प्रतिकूल बालू का कारोबार हो रहा है.इसलिए बालू कारोबार पर रोक लगा दिया गया है.और जुर्माना वसूली बाद ही गाड़ी को छोड़ा जायेगा.वही कारोबारी शंकर ट्रेडर्स संचालक भूखन यादव ने बताया कि विभाग मनमानी कर हमलोगों को परेशान कर रहा है.मेरे पास कारोबार का लायसेंस,सेल टैक्स एवं माइनिंग चालान भी है.जो अधिकारी को दिखाया गया.फिर भी वे लोग नहीं माने.जबकि मुंगेर रेल सह सड़क पुल निर्माण एजेंसी के ठेकेदार का कहना है कि राजेंद्र पुल बाधित रहने के कारण जलमार्ग से बालू मंगाकर पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है.अगर इस पर रोक लगेगी.तो इस संबंध में बेगूसराय डीएम और मुंगेर आयुक्त से बताया जायेगा.फिलहाल प्रशासनिक कार्रवाई से बालू कारोबारी में रोष व्याप्त है.जबकि नियम के विरूद्ध कार्य करने की इजाजत देने को प्रशासन तैयार नहीं है.छापामारी दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश,अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद एवं थाना की पुलिस भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें