19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीडी कॉलेज के बच्चे कर रहे है मशरूम की खेती (कैंपस पेज के लिए )

तस्वीर-मशरूम की खेती कर रहे छात्रतस्वीर-11बेगूसराय(नगर). गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के औद्योगिक सूक्ष्म जीवीय विज्ञान के छात्र कर रहे है मशरूम की खेती.व्यावसायिक पाठयक्रम के तहत स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड के छात्र, स्थानीय मार्गदर्शक सह विभागाध्यक्ष डॉ अनिल शंकर मिश्रा की देख-रेख में मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है.इस संबंध में डॉ मिश्रा ने […]

तस्वीर-मशरूम की खेती कर रहे छात्रतस्वीर-11बेगूसराय(नगर). गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय के औद्योगिक सूक्ष्म जीवीय विज्ञान के छात्र कर रहे है मशरूम की खेती.व्यावसायिक पाठयक्रम के तहत स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड के छात्र, स्थानीय मार्गदर्शक सह विभागाध्यक्ष डॉ अनिल शंकर मिश्रा की देख-रेख में मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है.इस संबंध में डॉ मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा पाठयक्रम की एक कड़ी के रूप में इस कार्य को किया जा रहा है.छात्रों द्वारा खुद व्यय कर मशरूम की खेती के लायक वातावरण तैयार किया गया है.मशरूम से अधिक मात्रा में प्रोटीन की प्राप्ति की जा सकती है.राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे अंकित कुमार मधुकर के नेतृत्व में मो शहनवाज कृष्णा, काजल, राहुल,सोनल प्रिया, दीपा,पूजा,राजनंदनी,लक्की,प्रियंका,रूपम के द्वारा स्वयं की लागत से उत्पादन किया जा रहा है.छात्र-छात्राओं ने इस संबंध में बताया कि फिलवक्त हमलोगों ने 15 बैग के उत्पादन के लिए लगभग सात हजार की राशि खर्च की है.अनुमानत: तीन गुना से अधिक लाभ होने की संभावना है.मशरूम की खेती में लगे बच्चों ने कहा कि बिहार के फादर ऑफ मशरूम के डॉ दयाराम राव को कॉलेज बुलाकर उन्हें इससे अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें