28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने नीतीश कुमार का जलाया पुतला

तसवीर- पुतला दहन करते छात्रावास के छात्रतसवीर-4 बेगूसराय(नगर). पटना में जारी सियासी हलचल का असर बेगूसराय में भी दिखाई पड़ने लगा है. सुवह से लेकर शाम तक नीतीश व मांझी प्रकरण को लेकर गांव की चौपालों से लेकर चौक-चौराहों पर चर्चाओं का बाजार चल रहा है. इसी कड़ी में रविवार को शहर में काफी गहमागहमी […]

तसवीर- पुतला दहन करते छात्रावास के छात्रतसवीर-4 बेगूसराय(नगर). पटना में जारी सियासी हलचल का असर बेगूसराय में भी दिखाई पड़ने लगा है. सुवह से लेकर शाम तक नीतीश व मांझी प्रकरण को लेकर गांव की चौपालों से लेकर चौक-चौराहों पर चर्चाओं का बाजार चल रहा है. इसी कड़ी में रविवार को शहर में काफी गहमागहमी देखा गया. जीडी कॉलेज के राजकीय आंबेडकर कल्याण छात्रावास के सैकड़ों छात्रों ने जीडी कॉलेज से विशाल जुलूस निकालकर बाजार का भ्रमण करते हुये हर हर महादेव चौक पर पहुंचकर नीतीश कुमार का पुतला जलाया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे श्यामनंदन पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक तरफ कुर्सी पर दलित मुख्यमंत्री को बैठा कर ढिंढोरा पिटते हैं. दूसरे तरफ अपदस्थ कर पूरे महादलित एवं दलित समाज को अपमानित करते हैं. श्री पासवान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं कि पूरे बिहार के दलित-महादलित समाज उन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे. इस मौके पर मुकेश कुमार, बबलू कुमार, सूरज, कमल, दीपक, सनोज, रामकृपाल, रू पेश, रामानुज, नवीन कुमार समेत अन्य लोगों ने भाग लिया. इस मौके पर छात्रावास के छात्रों ने नीतीश कुमार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें