अभिनय का जादू बिखरने पहुंचे सिने अभिनेता कुलभूषण खरबंदा पहुंचे बेगूसराय तस्वीर-पीसी में शामिल कुलभूषण खरबंदातस्वीर-13बेगूसराय(नगर). सुखद जिंदगी जीने के लिए फिल्म जरूरी है.किंतु नाटक से रंगकर्मियों को आत्म संतुष्टि मिलती है. उक्त बातें द फैैक्ट रंगमंडल द्वारा आयोजित चौथे राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के सात दिवसीय रंग ए माहौल के अंतिम दिन मंगलवार को विनय शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक आत्मकथा में अभिनय करने पहुंचे सिने अभिनेता व रंगकर्मी कुलभूषण खरबंदा ने प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि मेरी कर्मभूमि दिल्ली रही है. मुझे रंगमंच करने में ज्यादा आनंद आता है. फिल्म तो पैसे के लिए करता हूं. क्योंकि रंगमंच में पैसे तो नहीं हैं. उन्होंने सामाजिक एवं सांस्कृतिक दायित्वों के निर्वहन में फिल्म की भूमिका पर कहा कि छोटी ही सही, परंतु फिल्में अपनी भूमिका निभाती है. बेगूसराय जिला भी रंग-मंच के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है. इस अवसर पर फेस्टिवल के डायरेक्टर प्रवीण कुमार गुंजन, राजूजी चंदन कुमार वत्स, दीपक कुमार,रवींद्र मनोहर, चिंटू आदि कलाकार भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रंगमंच के क्षेत्र में बेगूसराय ने बनायी अपनी विशिष्ट पहचान
अभिनय का जादू बिखरने पहुंचे सिने अभिनेता कुलभूषण खरबंदा पहुंचे बेगूसराय तस्वीर-पीसी में शामिल कुलभूषण खरबंदातस्वीर-13बेगूसराय(नगर). सुखद जिंदगी जीने के लिए फिल्म जरूरी है.किंतु नाटक से रंगकर्मियों को आत्म संतुष्टि मिलती है. उक्त बातें द फैैक्ट रंगमंडल द्वारा आयोजित चौथे राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के सात दिवसीय रंग ए माहौल के अंतिम दिन मंगलवार को विनय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement