कृषि गोष्ठी आयोजित की गयीतस्वीर-किसानों को संबोधित करते वरीय गन्ना प्रबंधक टीके मंडल तस्वीर-7बछवाड़ा. भारत एक कृषि प्रधान देश है.यहां आधे से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर करती है. किसान अन्य फसलों की तरह अगर गन्ना की फसल लगाएं, जिससे अधिक मुनाफा हो सके.उक्त बातें किसानों को संबोधित करते हुए वरीय गन्ना प्रबंधक चीनी मील हसनपुर के टीके मंडल ने रविवार को आपका आंचल संस्था कार्यालय बछवाड़ा में आयोजित कृषि गोष्ठी में कही.श्री मंडल ने कहा कि निचली भूमि जहां जल जमाव की स्थिति होती है.वहां भी गन्ने की फसल लगायी जा सकती है.फसल लगाने के लिए प्रति एकड़ दो ट्रॉली मैली मिट्टी फसल लगाने के 40 से 45 दिन पूर्व व 4 किलो ट्राइकोड्रामा, सौ किलो जैविक खाद का प्रयोग से उत्पादन अच्छा होता है.चीनी मिल हसनपुर के अध्यक्ष शंभु सिंह,चेयरमेन केके राम गन्ना प्रबंधक अंकित कुमार, महिला आयोग के सदस्य रीना कुमारी ने किसानों की समस्या पर विस्तार रूप से चर्चा किया. किसान रामनारायण राय ने बछवाड़ा में अभी तक धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने पर चिंता व्यक्त किया है.वही आपका आंचल संस्था के सचिव कामिनी कुमारी ने गन्ना की खेती करने वाले किसान को सब्सिडी दर पर गन्ने की बीज उपलब्ध कराने की बातंे कही.कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नवल किशोर राय ने की.वही मंच संचालन कामिनी कुमारी ने किया.मौके पर रानी-1 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, एसआई संजीत कुमार,विजय कुमार राय,अवधेश कुमार चौधरी, राहुल कुमार,बदुक राय,शशिशंकर सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित थे.अतिथियों का स्वागत शैलेंद्र कुमार शर्मा त्यागी ने किया.
गन्ने की खेती से किसानों को अधिक मुनाफा: टीके मंडल
कृषि गोष्ठी आयोजित की गयीतस्वीर-किसानों को संबोधित करते वरीय गन्ना प्रबंधक टीके मंडल तस्वीर-7बछवाड़ा. भारत एक कृषि प्रधान देश है.यहां आधे से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर करती है. किसान अन्य फसलों की तरह अगर गन्ना की फसल लगाएं, जिससे अधिक मुनाफा हो सके.उक्त बातें किसानों को संबोधित करते हुए वरीय गन्ना प्रबंधक चीनी मील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement