21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेघड़ा में शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह

तस्वीर-समारोह को संबोधित करते सांसद डॉ भोला सिंह तस्वीर-18तेघड़ा. गुरु देव तुल्य होता है.सच्चे गुरु का पैर भी कमल के समान शोभायमान होता है, जो समाज शिक्षक- शिक्षा का सम्मान करता है. उसका भाग्योदय होता है. अपमान करने वाला समाज गर्त में गिर जाता है. उक्त बातें सांसद डॉ भोला सिंह ने ओमर उच्च विद्यालय, […]

तस्वीर-समारोह को संबोधित करते सांसद डॉ भोला सिंह तस्वीर-18तेघड़ा. गुरु देव तुल्य होता है.सच्चे गुरु का पैर भी कमल के समान शोभायमान होता है, जो समाज शिक्षक- शिक्षा का सम्मान करता है. उसका भाग्योदय होता है. अपमान करने वाला समाज गर्त में गिर जाता है. उक्त बातें सांसद डॉ भोला सिंह ने ओमर उच्च विद्यालय, तेघड़ा में शिक्षक रामाशीष सिंह और अशोक कुमार सिंह के विदाई सह सम्मान समारोह में कही.विधायक ललन कुंवर ने कहा कि शिक्षकों के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं. वे उन चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर सभ्य एवं सुसंस्कृत समाज बनाने में समर्पित भाव से अपने दायित्व का निर्वाह करे.माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने द्वय शिक्षको की मेधा, विनम्रता और लगनशीलता की सराहना की.मंच संचालन जनक किशोर मिश्रा ने किया.मौके पर हितलाल पाठक, होरिल साह, प्रो जर्मन सिंह समेत दर्जनों शिक्षा प्रेमी उपस्थित थे.वहीं दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय विषौआ में शिक्षिका माधुरी कुमारी की विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गयी.मौके पर विधायक ललन कुंवर,सरपंच राकेश महंत,उपप्रमुख रंजीत कुमार,गणेश शर्मा आदि ने अपने-अपने उदगार प्रकट किये.उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय नोनपुर-पिपरा में प्रधानाध्यापक रामबालक ठाकुर को हार्दिक विदाई दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें