बेगूसराय(नगर). आम आदमी पार्टी के द्वारा इ रामनंदन सिंह के नेतृत्व में रातगांव पंचायत के भगवानपुर चक्की दियारा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस मौके पर आप के कार्यकर्ता बाया नदी से पार दियारा क्षेत्र में गांववालों की समस्या को सुनने का काम किया. जन संवाद के दौरान ग्रामवासियों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए जन वितरण प्रणाली और कन्या विवाह योजना में चल रही व्यापक धांधली के बारे में प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया. मौके पर ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि गांव की तकरीबन 75 प्रतिशत आबादी को राशन कार्ड ही नहीं दिया गया है. जनगणना लिस्ट के आधार पर इनके हिस्से का अनाज और केरोसिन डिपो से उठा तो लिया जाता है, मगर इन्हें आवंटित नहीं किया जाता है.
कन्या विवाह योजना के तहत मिलने वाली राशि बहुत से लोगों को अभी तक नहीं मिल पायी है. इस मौके पर ई रामनंदन सिंह ने कहा कि जन वितरण प्रणाली और कन्या विवाह योजना में व्यापक पैमाने पर गड़बडि़यां हो रही हैं. इसे अतिशीघ्र दूर करने की जरू रत है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही तेघड़ा अनुमंडल के अन्य जगहों से भी सूचना एकत्र करके संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर इन गड़बडि़यों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. भगवानपुर चक्की दियारा के लोगों ने आप के इस जन संवाद कार्यक्रम की सराहना की.