बलिया (बेगूसराय) : नशेड़ियों ने बलिया प्रखंड क्षेत्र में जम कर उत्पात मचाया. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उक्त मामला बलिया अनुमंडल मुख्यायल से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव का बताया गया है.
घटना बीती रात तब घटित हुई, जब स्थानीय निवासी राजाराम चौधरी नशे में धुत अपने पड़ोसी शिवजी साह के घर से पानी लाने गया था. तभी घरवालों ने नशे में धुत होने के कारण पानी देने से मना किया.
तभी दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट शुरू हो गयी. उनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे ताड़ीखाना खुले रहने के कारण आये दिन नशेड़ियों का उत्पात मचता रहता है. इस कारण महिलाओं को उक्त रास्ते से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.