21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली सोमवारी आज, सजे शिवालय

* सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त, हरिगिरिधाम में लाखों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक * मंदिर समिति व प्रशासन की ओर से किये गये हैं सुरक्षा के कड़े प्रबंध गढ़पुरा (बेगूसराय) : मिथिलांचल की प्रसिद्घ व पावन शिवनगरी, बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड स्थित हरिगिरीधाम मंदिर परिसर में रविवार को एक माह तक चलनेवाले श्रवणी मेले का उद्घाटन […]

* सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त, हरिगिरिधाम में लाखों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक

* मंदिर समिति प्रशासन की ओर से किये गये हैं सुरक्षा के कड़े प्रबंध

गढ़पुरा (बेगूसराय) : मिथिलांचल की प्रसिद्घ पावन शिवनगरी, बेगूसराय जिले के गढ़पुरा प्रखंड स्थित हरिगिरीधाम मंदिर परिसर में रविवार को एक माह तक चलनेवाले श्रवणी मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

29 जुलाई को प्रथम सोमवारी होने के कारण मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की होनेवाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. विदित हो कि सोमवार के दिन काफी संख्या में लोग भोलेबाबा को जल चढ़ाने आते हैं. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो, इसको देखते हुए विशेष रूप से व्यवस्था की गयी है. मंदिर समिति प्रशासन की ओर से भी मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की गयी है. अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष यादव ने की.

मुख्य अतिथि जिला पर्षद, बेगूसराय की अध्यक्ष इंदिरा देवी ने स्थानीय विधायक रामानंद राम, प्रखंड प्रमुख कुमारी हेमा, पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ उर्मिला ठाकुर समेत जिले के वरीय अधिकारी को मंदिर विकास समिति के द्बारा भगवान नटराज की मूर्ति देकर सम्मानित किया.

स्थानीय जनप्रतिनिधि मंदिर समिति के सदस्यों के द्बारा इन्हें अंगौछा समर्पित कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक रामानंद राम ने डीएम से मंदिर परिसर के विकास हेतु आवश्यक दिशानिर्देश देने, मंदिर परिसर में सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था करने, मेडिकल टीम की तैयारी करने, मंदिर परिसर की घेराबंदी करने की बात उठायी. जिप अध्यक्ष इंदिरा देवी ने हरिगिरी धाम का सौंदर्यीकरण करने की मांग डीएम से की.

पूर्व जिला पर्षद सदस्य सह राजद की प्रदेश महासचिव डॉ उर्मिला ठाकुर ने जिलाधिकारी से मंझौलगढ़पुरा एवं कुम्हारसो गांव में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने की मांग की, ताकि कांवरियों को दिक्कतें नहीं हों. तत्पश्चात जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने मंदिर परिसर में ईंट सोलिंग हेतु स्थानीय मुखिया से मनरेगा के तहत कार्य करवाने की बात कही. उन्होंने योजना स्वीकृति जिला से तुरंत करवाने का आश्वासन दिया. मंदिर परिसर के विकास के लिए बड़ी से बड़ी योजनाएं प्रारंभ करने के लिए स्थानीय विधायक एवं जिला पर्षद अध्यक्ष से अनुशंसा करने की बात कही.

इधर, स्थानीय वक्ताओं द्बारा थाने को सुरक्षा के लिए जीप उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. डीएम ने मेले के सफल संचालन के लिए स्थानीय लोगों को सहयोग करने की अपील की. अनुमंडलाधिकारी बखरी को इसकी देखरेख का जिम्मा सौंपा. इस मौके पर शिक्षक भागीरथ प्रसाद सिंह भूषण, श्याम बिहारी ठाकुर, रामचंद्र राम पूर्व मुखिया रामनाथ यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.


– बोल
बम के नारों के साथ शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे शिवभक्त

।। विपिन कुमार मिश्र ।।

बेगूसराय(नगर) : सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिले में गांव से लेकर शहर तक के लोगों में विशेष चहलपहल देखी जा रही है. इसी के तहत प्रसिद्ध शिवालयों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. इसकी सुंदरता देखते ही बनती है.

जिले में गढ़पुरा स्थित बाबा हरिगिरीधाम में सावन माह में शिवभक्तों का जनसैलाव उमड़ता है. जिले के अलावा दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, खगड़िया, सीतामढ़ी, लखीसराय, मुंगेर समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है, जहां लोग कतारबद्ध होकर भगवान शिव पर जलाभिषेक करते हैं. जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. जगहजगह सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

सावन माह की पहली सोमवारी को लेकर बाबा हरिगिरीधाम को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मंदिर के आसपास पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था की गयी है. मंदिर के आसपास कांवरियों के ठहरने की भी व्यवस्था है, ताकि कांवरिया रात्रि विश्रम कर सकें.

बाबा मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए कतार से जल चढ़ाने की व्यवस्था की गयी है, ताकि शिवभक्त पंक्तिबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण कर सकें. दूसरी ओर जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रसिद्ध शिवमंदिरों को भी सावन की सोमवारी को लेकर आकर्षक तरीके से सजाया गया है. सोमवार की अहले सुबह से ही शिवभक्त बोलबम के जयकारे के बीच जलाभिषेक करेंगे.

शहर के कपरूरी स्थान मंदिर, काली स्थान शिव मंदिर एवं मुंगेरीगंज स्थित शिवमंदिर को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. कर्पूरी स्थान स्थित शिवमंदिर में सावन की पहली सोमवारी के दिन बाबा के श्रृंगार पूजा की विशेष व्यवस्था की गयी है. मंदिर के पुजारी के अनुसार श्रृंगार में सजावट के लिए कोलकाता से फूल एवं कारीगर को बुलाया गया है.

कर्पूरी स्थान मंदिर में बाबा के श्रृंगार पूजा को देखने के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है. सभी सोमवारी में अलगअलग प्रकार से श्रृंगार की व्यवस्था की जाती है, जिसे देख कर आनेवाले लोग भाव विभोर हो उठते हैं. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है, जहां देर रात तक शिवभक्त बाबा के भजन को सुन कर झूम उठते हैं.

सावन की पहली सोमवारी और सावन माह में हरिगिरीधाम मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं, ताकि आने वाले शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़े. मेले के दौरान पुलिस को विशेष चौंकसी बरतने के भी निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावे पुलिस के वरीय अधिकारी भी मेले की पूरी व्यवस्था पर नजर रखेगें.

अजीत कुमार सिन्हा, एएसपी,बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें