* पंजीयन कराने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप
साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : मैट्रिक का पंजीयन फॉर्म भरने के नाम पर तरबन्ना उच्च विद्यालय प्रबंधन पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा कर छात्राओं ने शुक्रवार को पुरजोर विरोध किया. इसको लेकर बड़ी संख्या में छात्राओं ने जम कर हंगामा किया.
प्रबंधन की मनमानी का विरोध करते हुए सोनम, सारिका, निशा व अन्य छात्राओं ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के नाम पर 220 रुपये लिये जा रहे हैं, जबकि रसीद मात्र 150 रुपये की दी जाती है. अवैध वसूली का विरोध करने पर फटकार लगाने का भी छात्राओं ने आरोप लगाया.
इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो जुबैर अहमद ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुल्क 150 रुपये, फॉर्म का शुल्क 50 रुपये तथा 20 रुपये स्टेशनरी खर्च के नाम पर लिये जाते हैं. प्रभारी ने यह भी बताया कि विभाग द्वारा स्टेशनरी खर्च नहीं मिलने के कारण मजबूरीवश छात्रों से ही उनकी सहमति से लिया जा रहा है. इसका विरोध कोई भी छात्र नहीं करता है. छात्राएं ही विरोध कर रही हैं. छात्राओं के विरोध को लेकर शिक्षक भी सकते में थे.
* लिये जा रहे 220 रुपये, रसीद दी जा रही मात्र 150 की
* फॉर्म का शुल्क 50 व 20 रुपये स्टेशनरी खर्च अतिरिक्त
* प्रभारी एचएम ने कहा, विभाग से नहीं मिलता स्टेशनरी खर्च