आरा : पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने नवादा के थानाध्यक्ष शिव नारायण राम को अनुशासनहीनता और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने नवादा थाने का प्रभार फिलहाल सदर इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह को सौंपा है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे महाराणा प्रताप नगर के समीप स्थित प्रो वीर बहादुर सिंह के घर में चोरों द्वारा ग्रिल तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था, जब इसकी सूचना गृह स्वामी द्वारा दूरभाष पर थानाध्यक्ष को दी गयी, तो थानाध्यक्ष का मोबाइल बंद मिला.
वहीं थाने में तैनात फोन ड्यूटी को भी सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद गृह स्वामी ने इसकी जानकारी एसपी को दी. एसपी ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर मौके पर एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि मौके पर सदर इंस्पेक्टर भी दल बल के साथ पहुंच गये जिसके बाद घटना क्रम की विस्तृत जानकारी लेते हुए कांड दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा कि मुख्यालय के आदेश पर बीती रात पूरे जिले में समकालीन छापेमारी अभियान चलाने का सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके नवादा थानाध्यक्ष द्वारा न तो समकालीन छापेमारी अभियान चलाया गया और न ही थाना में ही उपस्थित मिले.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने नवादा थानाध्यक्ष को घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया.