छौड़ाही (बेगूसराय) : थाने की दौलतपुर पंचायत के मुखिया रामजीवन महतो के 35 वर्षीय भाई रामआधार महतो को बाइकसवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया.
बताया जाता है कि श्री महतो बाइक से अपने घर चलकी लौट रहे थे. इसी क्रम में नारायणपुर–चलकी पथ पर हरिजन टोल से पहले भमरा पुल के निकट सुनसान स्थान पर बाइकसवार अपराधियों ने हत्या की नीयत से गोली चला दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय लाया.
सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दल–बल के साथ पहुंच कर अपराधियों की धर–पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.