* पदाधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, बच्चों से पूछा सवाल
बछवाड़ा : बिहार बोर्ड ओपेन स्कूल के सीओ सह जिला प्रभारी पदाधिकारी अंगराज मोहन ने बुधवार को मध्य विद्यालय रसीदपुर, नारेपुर व उच्च विद्यालय नारेपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय नारेपुर में छात्रों का क्लास लिया.
सर्वप्रथम वर्ग आठ सी के छात्रों से उन्होंने बिहार की तीन नदियों का नाम पूछा. इसका उत्तर छात्र नहीं दे पाये. उसके बाद वर्ग आठ ए के छात्रों से भी वही सवाल किया गया. इस वर्ग के छात्र भी जवाब नहीं दे पाये.
इससे असंतुष्ट पदाधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक पर नाराजगी जताते हुए शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने की बात कही. साथ ही छात्रों में आत्मबल बढ़ाने का निर्देश दिया. वर्ग तीन में वरीय छात्र द्वारा वर्ग चलाया जा रहा था. इसके जवाब में शिक्षकों की कमी कह कर बात टाल दिया गया. विद्यालय में वर्ष 2008 से ही अधूरे भवन पर नाराजगी जताते हुए अविलंब निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही.
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मध्याह्न् भोजन को भी पदाधिकारियों ने चखा और रसोइये को बेहतर खाना बनाने की बात कही. उन्होंने पुराने जजर्र भवन में भोजन पकाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को डांट पिलाते हुए कहा कि जब तक बड़ा किचन शेड का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक पक्का मकान में भोजन बनाने का निर्देश दिया.
पदाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण कर वार्डन को आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा भी विद्यालय की समस्याओं से पदाधिकारी को अवगत कराया गया. पूर्व मुखिया उमेश कुंवर कवि ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी की ओर पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अतिरिक्त शिक्षकों की मांग की. विद्यालय की खाली जमीन में चहारदीवारी निर्माण व बेंच–डेस्क उपलब्ध कराने की मांग की. ग्रामीणों की मांग पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमोद नारायण झा ने कहा कि प्लस टू की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है.
मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख कमल पासवान ने भवनविहीन नवसृजित विद्यालय के बारे में जब सवाल किया, तो बताया गया कि जमीन की उपलब्धता होने पर भवन हेतु अविलंब राशि मुहैया करा दी जायेगी. मौके पर बीइओ मंजू कुमारी, वीरेंद्र कुमार शर्मा, शैलेंद्र शर्मा त्यागी, नवल कुंवर, चंद्रदेव महतो आदि उपस्थित थे.