21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेहरू युवा केंद्र का तीन दिवसीय युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास प्रशिक्षण

बेगूसराय (नगर). नेहरू युवा केंद्र, बेगूसराय के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन क्रांति युवा विकास परिषद के सभागार में किया गया. इस मौके पर उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. यहां 65 प्रतिशत आबादी युवा है लेकिन राष्ट्र निर्माण में समाजसेवा के […]

बेगूसराय (नगर). नेहरू युवा केंद्र, बेगूसराय के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का समापन क्रांति युवा विकास परिषद के सभागार में किया गया. इस मौके पर उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. यहां 65 प्रतिशत आबादी युवा है लेकिन राष्ट्र निर्माण में समाजसेवा के क्षेत्र में युवाओं का प्रतिशत कम है, जो राष्ट्र के विकास के लिए शुभ संकेत नहीं है. मौके पर मेहदौली पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार ने कहा कि देश की राजनीति में युवाओं को सक्रिय रू प से आगे आना होगा. मौके पर नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल राजीवनंदन कुमार ने कहा कि राष्ट्र के विकास को तेज गति देने के लिए युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ जागरू क करना होगा. तीन दिवसीय प्रशिक्षण में भगवानपुर प्रखंड के 50 पुरुष एवं महिलाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी की सराहना की गयी. मौके पर क्रांतिकारी युवा विकास परिषद के पदाधिकारी समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. प्रशिक्षण को सफल बनाने में रंजीत कुमार, मनीष कुमार, जियाराज समेत अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें