छौड़ाही. खोदाबंदपुर अंचल के चौकीदारों व दफादारों को गत दो माह से वेतन नहीं मिल पाया है. वेतन नहीं मिल पाने के चलते त्योहारी मौसम में इन चौकीदार व दफादारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि छौड़ाही अंचल में कार्यरत चौकीदार व दफादार का वेतन स्थापना नहीं बदलने के चलते खोदाबंदपुर अंचल से मिलता है. संघ के अध्यक्ष ललित सिंह ने बताया कि अंचल कार्यालय की मनमानी के चलते उनलोगों के वेतन की विसंगतियों को दूर नहीं किया गया है. सेवा पुस्तिका संधारण नहीं होने के चलते छठा वेतन का एरियर भी यहां के चौकीदारों व दफादारों को नहीं मिला है. जबकि जिले के अन्य अंचल में एरियर भुगतान किया जा चुका है. संघ अध्यक्ष के अलावे चौकीदार चंद्रभूषण पासवान, राम पासवान, रामनंदन महतो, राजाराम पासवान, मो जिया, विंदेश्वरी पासवान आदि ने छौड़ाही के दफादार व चौकीदार की स्थापना बदलवाने को पहल करने व वेतन व बकाया एरियर भुगतान करवाने की मांग डीएम से की है.
चौकीदार-दफादार को दो माह से वेतन नहीं मिला
छौड़ाही. खोदाबंदपुर अंचल के चौकीदारों व दफादारों को गत दो माह से वेतन नहीं मिल पाया है. वेतन नहीं मिल पाने के चलते त्योहारी मौसम में इन चौकीदार व दफादारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि छौड़ाही अंचल में कार्यरत चौकीदार व दफादार का वेतन स्थापना नहीं बदलने के चलते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement