21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे काम करनेवाले कभी नहीं मरते : साध्वी रीभा

तस्वीर-8-प्रवचन देती साध्वी रीभा सत्संग कार्यक्रम का आयोजननीमाचांदपुरा. समाज में अच्छे काम करनेवाले कभी नहीं मरते हैं. वे सदा के लिए याद किये जाते हैं. स्वर्गीय रामबहादुर महतो उर्फ संतजी अपने व्यक्तित्व का छाप छोड़ गये हैं. उनकी याद हमेशा की जायेगी. उक्त बातें प्रखर प्रवचनकर्ता साध्वी रीभा ने रविवार को परना गांव में स्वर्गीय […]

तस्वीर-8-प्रवचन देती साध्वी रीभा सत्संग कार्यक्रम का आयोजननीमाचांदपुरा. समाज में अच्छे काम करनेवाले कभी नहीं मरते हैं. वे सदा के लिए याद किये जाते हैं. स्वर्गीय रामबहादुर महतो उर्फ संतजी अपने व्यक्तित्व का छाप छोड़ गये हैं. उनकी याद हमेशा की जायेगी. उक्त बातें प्रखर प्रवचनकर्ता साध्वी रीभा ने रविवार को परना गांव में स्वर्गीय रामबहादुर महतो उर्फ संतजी की पुण्यतिथि पर आयोजित भव्य सत्संग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने धन और ताकतों पर अहंकार नहीं करना चाहिए. अहंकार से विनाश की उत्पत्ति होती है. साध्वी रीभा ने जातिवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि छुआछूत कमजोर दिमाग की उपज है. मनुष्य जीवन में भक्ति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उससे मिलनेवाले सांसारिक लाभ को भी बताया. इस मौके पर रामबालक पासवान, महेश त्रिवेदी, रामलगन महतो, रामज्ञान महतो, सूबेलाल महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें