बीहट़: बीहट नगर परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई.बैठक में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निष्पादन,नगर कर्मियों के साथ हुए समझौता को लागू करना.
नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य,प्रत्येक वार्ड से दो-दो योजनाओं का क्रियान्वयन,पेयजल आपूर्ति, बंद पड़े हाईमास्ट़ स्ट्रीट लाइट व सौर लाइट की मरम्मती पेंशनार्थियों के लंबित पेंशन की राशि का वितरण एवं साफ-सफाई में प्रयुक्त होनेवाले खराब उपकरणो की मरम्मती सहित कई समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी.इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीहट नप के मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना ने उपस्थित सभी लोगों को नये वर्ष की शुभकामना दिया.नव पदस्थापित नप के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर परिषद बीहट में विकास का कार्य तेजी से होगा.
वही कार्यपालक पदाधिकारी कुमार अनिल सिन्हा ने सबके सहयोग व साझा प्रयास से विकास का कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा.इसके पूर्व मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी ने एक-दूसरे को पुष्प-गुच्छ देकर शुभकामना दी.मौके पर जदयू नेता रामनारायण सिंह, शंकर सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर सिंह, सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्य,वार्ड पार्षद दीपक कुमार, पीतांबर मिश्रा, डॉ शौकत,भोला तांती, सुरेश शर्मा, अशोक ठाकुर, रामकृष्ण,रामाधार सिंह सहित नगर कर्मी संघ के अध्यक्ष मो नदीम,अनुपम,राजकुमार,धनंजय झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.बैठक का संचालन कुंदन ने किया.