बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय के लगभग 4300 अप्रशिक्षित व 3300 प्रशिक्षित नियोजित पंचायत, प्रखंड व नगर शिक्षकों को वर्ष 2009 के उपरांत विधिवत देय वार्षिक वेतन वृद्धि के चार करोड़, छह लाख, 31 हजार रुपये बकाया राशि के भुगतान पर शिक्षा विभाग के अधिकारी कुंडली मार कर बैठे हुए हैं.
इस मामले में निदेशक, प्राथमिक शिक्षा द्वारा जारी नियोजित शिक्षकों को देय वार्षिक वेतन वृद्धि संबंधी पत्र की प्रति के साथ जिले के सभी नियोजन इकाइयों के निकासी व व्ययन पदाधिकारियों को संबंधित अनुरोध ज्ञापन प्रेषित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघर्ष साझा मंच के मुख्य सचेतक विनय कुमार व समन्वय समिति के धनंजय कुमार ने कहा कि जिले में नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण व भुगतान के मामले में व्यापक पैमाने पर लापरवाही बरती जा रही है.
मंच के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर जिले के सभी नियोजित शिक्षकों को देय वार्षिक वेतन वृद्धि की प्रविष्टियां सेवा पुस्तिका अद्यतन दर्ज करने, बकाये का भुगतान करने समेत अन्य मांगों को लेकर स्मारपत्र सौंपा.
वरीय उपसमाहर्ता से शिकायत
तेघड़ा (बेगूसराय) : तेघड़ा नगर के वार्ड संख्या आठ में जले ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने के नाम पर कुछ कर्मियों व असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त हुई है. आनंद कुमार ने बताया कि इसकी सूचना दूरभाष पर वरीय उपसमाहर्ता कुंदन कुमार को दी गयी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.