छौड़ाही. महादलित,अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत टोलासेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवकों की प्रखंडस्तरीय मासिक उन्मुखीकरण बैठक संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, अमारी में की गयी.
बैठक में साक्षरता केंद्र की समीक्षा करते हुए नुसरत प्रवीण ने कहा कि महादलित, अतिपिछड़ा एवं अल्पसंख्यक का वर्ग के लिए यह सुनहरा मौका है. हमारे समाज के लोगों का शिक्षित एवं आत्मनिर्भर करना, स्वयं सहायता समूह से सभी महिलाओं को जोड़ना एवं जन-धन योजना अंतर्गत बैंक खाते भी सभी नवसाक्षर महिलाओं का खोलवा कर उनका लाभ दिलवाना हमारा कर्तव्य है. इस मौके पर टोलासेवक राजेश कुमार बैठा, रिंकु कुमारी, हरेराम चौधरी, विनोद चौधरी, संजीव कुमार रजक, जानकी देवी, शिक्षा स्वयंसेवक शाहनवाज बानो आदि मौजूद थे.