महंथ के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे थे साधु-संततस्वीर-महंत को बंधक बनाते ग्रामीण तस्वीर-19बलिया. डंडारी थाना क्षेत्र के बांक मठ के महंत रामचंद्र दास का निधन हो गया. सूचना पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सूजा मठ के महंत रामशंकर दास, बहदरपुर मठ के महंत त्रिभुवन दास, गंगौर मठ के महंत दयाशंकर दास, रतनपुर मठ के महंत रामकिशोर दास को ग्रामीणों की भीड़ ने बंधक बना लिया. बंधक बने महंत गण व साधु-संत स्तब्ध रह गये. सभी भूखे -प्यासे हैं. हे नाथ नारायण कर रहे थे. महंतों के द्वारा समझाने के बावजूद लोग कुछ नहीं मान रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि मृत महंत ने गांव के शशिभूषण झा को दो बीघा अपनी जमीन बेच दिया था. उस जमीन को क्रेता से वापस करायी जाये, जबकि महंतों का कहना था कि वह मठ की जमीन नहीं उन्होंने अपनी निजी जमीन की बिक्री की थी. इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी] लेकिन ग्रामीणों का कहना था आखिर मठ की आय से ही वे जमीन खरीदे होंगे. ग्रामीणों के आगे महंत व साधु-संत बेबस नजर आ रहे थे. डंडारी पुलिस, सीओ नागेंद्र प्रसाद, जिला पार्षद झुन्ना प्रसाद सिंह, मुखिया सुरेंद्र पासवान, सरपंच राजकिशोर दास सहित कई लोग इस मामले को सुलझाने में लगे थे. समाचार प्रेषण तक मामला सुलह नहीं हो पाया था.
चार महंतों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक,शव को भी उठने नहीं दिया
महंथ के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे थे साधु-संततस्वीर-महंत को बंधक बनाते ग्रामीण तस्वीर-19बलिया. डंडारी थाना क्षेत्र के बांक मठ के महंत रामचंद्र दास का निधन हो गया. सूचना पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सूजा मठ के महंत रामशंकर दास, बहदरपुर मठ के महंत त्रिभुवन दास, गंगौर मठ के महंत दयाशंकर दास, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement