Advertisement
गोलीबारी करनेवाले को गिरफ्तार किया जाये
बछवाड़ा : रविवार की शाम नारेपुर दियारे में गोलीबारी की घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को नारेपुर मल्लिक ढाला पर राष्ट्रीय उच्च पथ 28 को घंटों जाम कर दिया. इससे आवागमन ठप हो गया. इस मौके पर पीड़ित परिवार के सुजीत कुमार, रजनी यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गोलीबारी करनेवाले […]
बछवाड़ा : रविवार की शाम नारेपुर दियारे में गोलीबारी की घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को नारेपुर मल्लिक ढाला पर राष्ट्रीय उच्च पथ 28 को घंटों जाम कर दिया. इससे आवागमन ठप हो गया. इस मौके पर पीड़ित परिवार के सुजीत कुमार, रजनी यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गोलीबारी करनेवाले अपराधी पुलिस की नजरों के सामने ही घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में विफल रहा है.
उन्होंने कहा कि अपराधियों के द्वारा मारपीट करने, खेत पर कब्जा जमाने, महिलाओं के साथ बदसलूकी करने की घटनाएं आम बात हो गयी हैं. ज्ञात हो कि रविवार की शाम घास काट कर लौटने के क्रम में अपराधियों के द्वारा नारेपुर दियारा निवासी अजीत यादव को गोली मार कर घायल कर दिया गया था. घटना के बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पीड़ित किसान के फर्द बयान के आधार पर नुनु यादव समेत कुल 18 लोगों को नामजद अभियुक्त बना कर मामला दर्ज किया.
राष्ट्रीय उच्च पथ जाम होने की सूचना मिलते ही एसआइ संजीत कुमार, एएसआइ शशिशंकर सिंह, विश्वमोहन झा, सीओ रघुवंश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. बाद में तेघड़ा के इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार ने आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी, इसके बाद वे लोग शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement