Advertisement
शिक्षिका के घर लाखों की चोरी
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में रविवार की रात में चोरों ने एक शिक्षिका के घर में लाखों की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा के थानाप्रभारी अमरनाथ झा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकाने पर […]
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में रविवार की रात में चोरों ने एक शिक्षिका के घर में लाखों की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा के थानाप्रभारी अमरनाथ झा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी शुरू कर दी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शातिर चोरों ने बीती रात नियमित शिक्षिका पूनम कुमारी के घर का ताला तोड़ कर 30 हजार रुपये नगद, लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोना व चांदी के गहने, कीमती कपड़े सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गये. पीड़ित शिक्षिका ने अज्ञात चोरों के विरुद्घ तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में थाने में कांड संख्या-407/14 के तहत चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात के समय घर में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था. पीड़ित शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय, तेघड़ा में पदस्थापित है तथा घटना की रात वह अपने मायके में थी. शीतलहर व ठंड का प्रकोप बढ़ते ही रात के अंधेरे में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement