डीएम ने सीएस को दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा साहेबपुर कमाल. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार कई घंटा से कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहने की शिकायत पर सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की दशा देख दंग रह गये. हालांकि निरीक्षण के बाद मीडिया को कुछ भी बताये बिना ही वापस चले गये.बताया जाता है कि गुरुवार को करीब दो बजे से अस्पताल में कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहने के कारण रात में प्रसव करानेवाले मरीज डॉक्टर की प्रतीक्षा में सुबह से परेशान था. वहीं शुक्रवार की सुबह भी जेनरल मरीज डॉक्टर की बाट जोह रहे थे. इसी बीच मरीज के एक अभिभावक ने इसकी सूचना दूरभाष पर डीएम को दी. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए बलिया एसडीओ को जांच का आदेश दिया. बलिया एसडीओ ने भी साहेबपुर कमाल सीओ को जांच कर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा. सीओ जयकृष्ण प्रसाद ने जांच में एक भी डॉक्टर अस्पताल में नहीं पाया और वस्तुस्थिति से बलिया एसडीओ को अवगत कराया. जब एसडीओ ने डीएम को रिपोर्ट भेजी, तब डीएम ने सीएस को इसकी सूचना देते हुए दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा और तब आनन फानन में सीएस ने पीएचसी पहुंच कर हालात का जायजा लिया. उस वक्त ही हालत यह थी कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पृथ्वीराज को सीएस द्वारा पदमुक्त करने के दो सप्ताह बाद भी वे अपने पद पर बने हैं और स्वयं अस्पताल में उपस्थित नहीं है. जबकि रोस्टर के अनुसार डॉ नरेश कुमार को ड्यूटी पर रहना था परंतु वे छुट्टी पर थे और डॉ संजय ओपीडी में ड्यूटी पर थे. डॉ अरविंद भी छुट्टी पर थे. जबकि आयुष चिकित्सक डॉ अजय और डॉ वीके ठाकुर हड़ताल पर थे.
BREAKING NEWS
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण
डीएम ने सीएस को दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा साहेबपुर कमाल. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार कई घंटा से कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहने की शिकायत पर सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की दशा देख दंग रह गये. हालांकि निरीक्षण के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement