बीहट (बेगूसराय) : शुक्रवार की शाम एनएच 31 एक और सड़क हादसे का गवाह बना. जीरोमाइल सहायक थाना अंतर्गत पपरौर निवासी मो शमीम आलम का 14 वर्षीय पुत्र मो नसीम बेलगाम रफ्तार से गुजर रहे एलपी गैस टैंकर (एचआर 55एन 9502) से पपरौर चौक पर धक्का लग जाने के कारण बुरी तरह घायल हो गया.
स्थानीय ग्रामीण उसे बेहतर इलाज के लिए नर्सिंग होम ले गये, जहां डॉक्टर ने निरीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद उक्त गाड़ी का चालक व खलासी फरार हो गये. घटना की सूचना पर जीरोमाइल सहायक थाने के प्रभारी संजीत कुमार ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
उसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के पिता मो शमीम आलम ने उक्त वाहनचालक के विरुद्घ जीरोमाइल थाने में कांड संख्या 310/13 के तहत मामला दर्ज कराया है.