बलिया. बलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत सचिवों के साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ मनोज पासवान ने की. बैठक में तेरहवें वित्त आयोग, चतुर्थ वित्त आयोग, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि से संचालित योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की गयी.
साथ ही प्रखंड व पंचायत के शिक्षक नियोजन की तैयारी की समीक्षा एवं पेंशन वितरण कार्यक्रम के समापन के उपरांत उपयोगिता प्रमाण पत्र देने,अभिश्राव समायोजन पर जोड़ दिया गया.पोखरिया एवं बड़ी वलिया उत्तरी के पंचायत सचिव हरदेव साह जो सेवानिवृत्त होने वाले है.उनके लंबित कार्य को अपटूडेट कर लेने को कहा गया.सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि आधार कार्ड का पंजीकरण 18 दिसंबर से पहले चरण में पांच पंचायत में शुरू होगा. इसके लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूकता किया जाये.