27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेखा प्रबंधक पर किया हमला

छौड़ाही (बेगूसराय) : ओपी क्षेत्र के गुलावाड़ी-छौड़ाही पथ पर गुरुवार की देर संध्या पीएचसी में कार्यरत लेखा प्रबंधक विद्या पासवान पर अपराधियों ने हमला किया. घटना उस वक्त घटी, जब वे गुरुवार को विभागीय बैठक में भाग लेने के बाद गुलावारी के रास्ते प्रखंड मुख्यालय होते हुए अपने घर खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के चलकी गांव […]

छौड़ाही (बेगूसराय) : ओपी क्षेत्र के गुलावाड़ी-छौड़ाही पथ पर गुरुवार की देर संध्या पीएचसी में कार्यरत लेखा प्रबंधक विद्या पासवान पर अपराधियों ने हमला किया. घटना उस वक्त घटी, जब वे गुरुवार को विभागीय बैठक में भाग लेने के बाद गुलावारी के रास्ते प्रखंड मुख्यालय होते हुए अपने घर खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के चलकी गांव लौट रहे थे.

जानकारी के अनुसार, लेखा प्रबंधक श्री पासवान अपने चालक को पीएचसी छोड़ कर घर के लिए चले ही थे कि दूरभाष केंद्र से थोड़ी दूर युवक ने गाड़ी को इशारे से रोकने का प्रयास किया. जब लेखा प्रबंधक ने गाड़ी नहीं रोकी, तो उसने बोनट पर छलांग लगा दी और बीचवाली सीट के शीशे को पिस्तौल के बट से तोड़ दिया.

बीचवाली सीट पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी बरदाहा निवासी घूरन झा के साथ चलती गाड़ी में फिल्मी अंदाज में मारपीट भी की. लेखा प्रबंधक अपनी स्कॉर्पियो संख्या बीआर01बीपी-3819 स्वयं चला रहे थे. हल्ला होने पर अपराधी पश्चिम की ओर भाग निकला. अपराधी की पीले रंग की चप्पल भागने के क्रम में घटनास्थल पर ही रह गयी.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, सअनि दिनेश सिंह सशस्त्र पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी चाहे जो भी हो, उसे ढूंढ़ निकाला जायेगा. लेखा प्रबंधक ने स्थानीय थाने में अज्ञात अपराधी के विरुद्घ मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें