28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपूर्ण जिला शीतलहर की चपेट में

जिला प्रशासन की तरफ से वितरित किये जायेंगे कंबल चौक-चौराहों पर जलेगा अलाव तसवीर-ठंड से बचते लोगतसवीर-16बेगूसराय(नगर). संपूर्ण जिला भीषण शीतलहर की चपेट में आ गया है. इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. खास कर, खुले आसमान के नीचे एवं झोंपडि़यों में रहनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. सुबह से लेकर शाम तक […]

जिला प्रशासन की तरफ से वितरित किये जायेंगे कंबल चौक-चौराहों पर जलेगा अलाव तसवीर-ठंड से बचते लोगतसवीर-16बेगूसराय(नगर). संपूर्ण जिला भीषण शीतलहर की चपेट में आ गया है. इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. खास कर, खुले आसमान के नीचे एवं झोंपडि़यों में रहनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. सुबह से लेकर शाम तक आकाश में घना कुहासा छाये रहने एवं हवा चलने से लोगों का घर से निक लना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर भी पूरे दिन आवाजाही कम देखी जा रही है. शहर से लेकर गांव तक के लोगों में भीषण शीत लहर का असर देखा जा रहा है. मंगलवार को जिले का तापमान 8 डिग्री रहा. हालांकि, जिला प्रशासन के द्वारा भीषण शीतलहर के मद्देनजर कंबल वितरण करने एवं विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का फरमान जारी किया है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, जिला प्रशासन की घोषणा का असर नहीं देखा जा रहा है. भीषण शीत लहर में सबसे अधिक परेशानी छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को हो रही है, जिन्हें अहले सुबह तैयार होकर स्कूल पहुंचना होता है. जब तक बच्चे स्कूल से घर वापस नहीं लौट जाते हैं तब तक परिजनों में परेशानी बनी रहती है. कुहरा छाये रहने से सड़कों पर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. एसपी मनोज कुमार ने आमलोगों से घने कुहासे में सड़कों पर यात्रा नहीं करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शाम में ही आवश्यक काम कर अपने घर लौट जायें. कुहासा के कारण सड़क हादसे की आशंका खास कर बाइकों के अधिक दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें