28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज के विकास पर जोर

खम्हार कॉलेज में शिक्षकों व कर्मचारियों की बैठक तसवीर- बैठक में भाग लेते शिक्षक व कर्मचारीतसवीर-12बेगूसराय(नगर). चंद्रमा अशर्फी भागीरथ सिंह महाविद्यालय, खम्हार के प्रांगण में पूर्व प्राचार्य प्रो राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक में कॉलेज के विकास पर चर्चा की गयी. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो […]

खम्हार कॉलेज में शिक्षकों व कर्मचारियों की बैठक तसवीर- बैठक में भाग लेते शिक्षक व कर्मचारीतसवीर-12बेगूसराय(नगर). चंद्रमा अशर्फी भागीरथ सिंह महाविद्यालय, खम्हार के प्रांगण में पूर्व प्राचार्य प्रो राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक में कॉलेज के विकास पर चर्चा की गयी. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो चंद्रमौली प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछले 8 महीनों से महाविद्यालय का विकास शिथिल पड़ गया है. मेरा प्रयास है कि पूर्व की तरह कॉलेज में विकास की गति उसी अनुरू प बनी रहे. मौके पर प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि महाविद्यालय स्थापना से लेकर आज तक जो भी निर्माण कार्य हम सब देख रहे हैं वह पूर्व प्राचार्य प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह की ही देन है. मौके पर प्रो सुनील कुमार सिंह, डॉ चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा कि पूर्व प्राचार्य राजेंद्र सिंह कॉलेज के सिर्फ प्राचार्य ही नहीं थे वरन एक अभिभावक के रू प में कॉलेज का संचालन किया. मौके पर पूर्व प्राचार्य राजेंद्र सिंह ने कहा कि महाविद्यालय विकास का जिम्मा अपने हाथ में लेते हुए कहा कि हमने विज्ञान भवन बनाने का सपना देखा था. प्रशासनिक भवन बनवाने के लिए नख्शा बनाया था. अभी भी मैं महाविद्यालय के विकास के लिए संकल्पित हूं. इस मौके पर गणेश प्रसाद सिंह, मोहन सिंह, कैलाशपति राय, रजनीकांत सिंह, देवेंद्र सिंह, ललन कुमार, दिलीप सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें