* लगातार हो रही बारिश से लोगों का घर से निकलना मुश्किल
बेगूसराय(नगर) : जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई मुहल्लों की स्थिति तो यह है कि उन्हें घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. शहर के लोहियानगर की स्थिति काफी गंभीर है. रेलवे लाइन के बगल एवं पूर्वी भाग में जलजमाव लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है.
नतीजा है कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. एक तरफ जलजमाव, तो दूसरी तरफ सिवरेज के कार्य को लेकर सड़क को क्षतिग्रस्त करने से नारकीय स्थिति बन गयी है. ऐसी जगहों पर लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं. लोहियानगर मुख्य सड़क में मधुर मिष्ठान भंडार के पास जलजमाव सड़क पर विकराल रूप धारण किये हुए है.
इसी तरह से शहर के स्टेशन रोड स्थित एसकुमार होटल, पुरानी मछली बाजार, मियांचक, सवरेदयनगर, पोखड़िया समेत अन्य मुहल्लों में जलजमाव लोगों को परेशान कर रखा है. अगर बारिश की स्थिति कुछ दिन और इसी तरह से बनी रही तो लोगों का सिरदर्द और बढ़ सकता है.
शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद जलजमाव की समस्या से नगर निगम के सामने भी चुनौती आ गयी हे. हालांकि नगर निगम प्रशासन का दावा है कि शहर में जलजमाव की समस्या से निजात पा लिया जायेगा. नगर निगम के मेयर संजय सिंह रविवार की सुबह शहर के कई वाडरे में जलजमाव का निरीक्षण कर जायजा लिया. मेयर ने कहा कि सोमवार से निगम के द्वारा जलजमाव से मुक्ति पाने के लिये विशेष अभियान की शुरुआत की जायेगी.
मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार मॉनसून की मेहरबान से लगातार हो रही वर्षा से धूप व गरमी से जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं हल्की वर्षा में ही गांव की गलियों से लेकर बाजार की सड़कों पर जलजमाव से झील जैसा नजारा बन गया है. सबसे ज्यादा समसा चौक, समसा चौक से पुरानी चक जाने वाली सड़क पर एवं कस्टोली सिमरतल्ला चौक, पीडब्लूडी पथ पर जलनिकासी का साधन नहीं होने के कारण सड़क पर ही पानी जमा रहता है.
और तो और कस्टोली पाकर तौर पीडब्लूडी पथ पर एवं समसा चौक से पुरानी चक जानेवाली सड़कों पर पानी जमा रहने के कारण आसपास का कचरा भी उसी पानी में जमा हो कर सड़ने से अब पानी से काफी दरुगंध निकलने लगा है.