19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया प्रधानाध्यापक का पुतला दहन

तस्वीर-प्रधानाध्यापक का पुतला दहन करते ग्रामीण तस्वीर-16मटिहानी. सिहमा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय, पथला टोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद रंजन कुमार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2013 एवं 2014 का छात्रवृत्ति राशि में गड़बड़ी करने, अनुशासनहीनता का परिचय देने के विरुद्ध ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक का पुतला दहन किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद रंजन कुमार ने स्थानांतरण कराने, […]

तस्वीर-प्रधानाध्यापक का पुतला दहन करते ग्रामीण तस्वीर-16मटिहानी. सिहमा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय, पथला टोल के प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद रंजन कुमार के द्वारा वित्तीय वर्ष 2013 एवं 2014 का छात्रवृत्ति राशि में गड़बड़ी करने, अनुशासनहीनता का परिचय देने के विरुद्ध ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक का पुतला दहन किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद रंजन कुमार ने स्थानांतरण कराने, मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन देने, वित्तीय वर्ष 2013-2014 की छात्रवृत्ति राशि वितरित करने, भवन निर्माण को पूरा करने, रसोइये को विद्यालय से हटाने, शिक्षा समिति का पुन: गठन करने सहित अन्य मांगों को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इसमें बनारसी यादव, बबलू यादव, गोपाल यादव, छोटे लाल यादव, दिलीप यादव, विनीत यादव, आमोल देवी, इंदू देवी, सुमा देवी, सुनीता देवी, जगतारण देवी सहित अन्य ग्रामीणों शामिल थे. सूचना पाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सगीर अहमद, शिक्षक कुंदन कुमार नवीन, पंचायत समिति परितोष कुमार व रामउदय कुमार ने विद्यालय पहुंच कर सारे मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों के साथ बातचीत की गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय की स्थिति असंतोषजनक है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें