28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खोलने को लेकर पैगाम-ए अमन कमेटी की बैठक तसवीर-4बेगूसराय(नगर). पैगाम-ए अमन कमेटी की बैठक शहर के पोखडि़या स्थित जिला कार्यालय में हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रू प में विधान पार्षद सह भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार उपस्थित थे. मौके पर अमन कमेटी के द्वारा किये […]

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खोलने को लेकर पैगाम-ए अमन कमेटी की बैठक तसवीर-4बेगूसराय(नगर). पैगाम-ए अमन कमेटी की बैठक शहर के पोखडि़या स्थित जिला कार्यालय में हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रू प में विधान पार्षद सह भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार उपस्थित थे. मौके पर अमन कमेटी के द्वारा किये जा रहे सामाजिक व जनहित में प्रयास की चर्चा की गयी. कमेटी के द्वारा दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ के मौके पर आमलोगों की सुविधा के लिए उठाये जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए इसे आने वाले समय में भी जारी रखने का संकल्प लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खोलने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. विधान पार्षद ने कमेटी के कार्यों की सराहना करते हुए इस कमेटी को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारी सह पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि कम समय में कमेटी के द्वारा जनहित में किया जा रहा प्रयास दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है. इस मौके पर सर्वसम्मति से डॉ चंद्रपुनिता को कमेटी का प्रवक्ता बनाया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों का स्वागत कमेटी के अध्यक्ष मो अहसन एवं धन्यवाद ज्ञापन कमेटी के सचिव मो मोख्तार ने किया. इस मौके पर कमेटी के संरक्षक राधाकृष्ण प्रसाद सिंहा, डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ संजय सिंह, रामाशीष राय, मुखिया अब्दुल हलीम, मो हसमत अली, मो यासीन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें