बेगूसराय (नगर) : नगर थाने के पोखड़िया नवाब चौक पर तीन वर्षीया मासूम बच्ची को शुक्रवार को गंभीर अवस्था में पाया गया. स्थानीय लोगों ने उसे डॉ जमशेद के क्लिनिक में भरती कराया. बताया जाता है कि किसी ने बेरहमी से पिटाई कर उक्त लड़की को नवाब चौक पर लाकर छोड़ दिया.
नमाज पढ़ कर लौट रहे कुछ लोगों की नजर उस बच्ची पर पड़ी. इसके बाद उन लोगों ने उसे बगल के क्लिनिक डॉ जमशेद के यहां दाखिल करवाया. वहां त्वरित इलाज कर उसकी जान बचायी गयी. बताया जाता है कि घंटों बाद एक महिला ने उक्त क्लिनिक में पहुंच कर घायल बच्ची को अपनी पुत्री बताया. लेकिन, बच्ची के पूर्णत: होश में नहीं आने के कारण अभी पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है.