गढ़पुरा (बेगूसराय) : भाजपा-जदयू के 17 वर्ष पुराने गंठबंधन टूटने के उपरांत मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विश्वासघात दिवस व बिहार बंद का आयोजन किया. प्रखंड क्षेत्र में बिहार बंद का पूरा असर दिखा.
गढ़पुरा बाजार की सभी दुकानें पूर्णरूपेण बंद रहीं. प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, डाकघर, बैंक, वीआरसी व प्रखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में भी बंद का असर दिखा. भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड चौक, गढ़पुरा के समीप बेगूसराय-हसनपुर एवं रोसड़ा-बखरी पथों को जाम रखा. इसके कारण बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. रेलगाड़ी व छोटे वाहनों को बंद से मुक्त रखा गया. रोगियों को कोई कठिनाई नहीं हुई. भाजपा नेताओं ने सूबे की जदयू सरकार को जम कर कोसा.
बिहार बंद की सफलता को ले भाजपा नेता विजय कुमार ठाकुर, विधायक रामानंद राम, मंडल भाजपा अध्यक्ष विनोद झा, बालेश्वर प्रसार सिंह, सियाराम सिंह, राम नंदन दास, कपिलदेव राम, सुनील सिंह, सुशील सिंघनियां, श्याम सुंदर राय, श्याम सुंदर सिंह, मुखिया अमरेंद्र कुमार हिमांशु, राम विनय पंडित समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे.