बरौनी खाद कारखाने में बहुत जल्द हरियाली लौटनेवाली है. इसके लिए पेट्रोलियम गैस मंत्रालय की स्थायी समिति ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि देश में प्रथम चरण में दो खाद कारखानों को चालू करने की स्वीकृति मिली है.
इसमें बरौनी खाद कारखाना भी शामिल है. सांसद ने बताया कि हल्दिया-जगदीशपुर गैस पाइप लाइन पर आधारित इस कारखाने में अगले छह से सात माह के अंदर काम शुरू हो जायेगा. इस कार्य को गेल कंपनी के द्वारा कराया जायेगा. ज्ञात हो कि सांसद ने इस कारखाने को चालू कराने के लिए लोकसभा में न सिर्फ आवाज उठायी, वरन प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री को लगातार पत्र लिख कर बेगूसराय और बिहार के लोगों खास कर किसानों की भावना को देखते हुए इसे चालू कराने की मांग की थी. आज उसी का नतीजा है कि इस कारखाने को केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है. इस कारखाने के चालू होने से एक बार फिर बेगूसराय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के रू प में शुमार होगा.