28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुल्कवृद्धि के विरोध में छात्रों ने निकाला जुलूस

अनुमंडल कार्यालय का किया घेराव बलिया : नगर के राजकीयकृत एसएएस उच्चतर विद्यालय, बलिया के सैकड़ों छात्रों ने आइसा के मो सैफी के नेतृत्व में सोमवार को जुलूस निकाला. विद्यालय के प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सभी छात्र विद्यालय के गेट पर नारेबाजी करते हुए विद्यालय से निकल कर बलिया बाजार, पटेल चौक, […]

अनुमंडल कार्यालय का किया घेराव

बलिया : नगर के राजकीयकृत एसएएस उच्चतर विद्यालय, बलिया के सैकड़ों छात्रों ने आइसा के मो सैफी के नेतृत्व में सोमवार को जुलूस निकाला. विद्यालय के प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

सभी छात्र विद्यालय के गेट पर नारेबाजी करते हुए विद्यालय से निकल कर बलिया बाजार, पटेल चौक, स्टेशन रोड, प्रखंड परिसर होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर घेराव किया. छात्र कोष के नाम पर क्रीड़ा, मनोरंजन, कॉमन रूम, मैगजीन अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, निर्धन छात्र कोष, बिजली पंखा वालयर, विज्ञान शुल्क परीक्षा शुल्क इत्यादि के नाम पर गोरख धंधा स्कूल में वर्षो से चल रही है.

इसकी जांच कर बच्‍चों के भविष्य और गरीब बच्‍चों की पैसे की बरबादी बंद करें. स्कूल में शौचालय की सुविधा, साफ-सफाई की व्यवस्था करने, स्कूल में रखे कंप्यूटर की पढ़ाई चालू करने, लाइब्रेरी की सुविधा सुचारु रूप से चालू करने, सभी शुल्क की वसूली की रसीद निर्गत करने, साइकिल स्टैंड की पूर्ण व्यवस्था करने की मांग की. मांग पत्र छात्रों के शिष्टमंडल ने बलिया एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद को सौंपा.

मांग पत्र मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ ने विद्यालय के प्रभारी एवं लिपिक को तलब किया. प्रभारी प्रधान रंजीत सुधांशु, प्रधान लिपिक सलीम उद्दीन अनुमंडल कार्यालय पहुंच क र लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए शिक्षा विभाग का गाइड लाइन व अन्य दस्तावेज दिखाया. दस्तावेज व गाइड लाइन का एसडीओ ने अवलोकन कर अन्य विद्यालयों से उक्त मामले पर पूछताछ कर संतुष्ट हुए. उसके बाद एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद ने

बताया कि गाइड लाइन के अनुसार विद्यालय के सही शुल्क की वसूली की जा रही है. खेल शिक्षक विद्यालय में योगदान किया है. खेल की व्यवस्था होगी. कंप्यूटर शिक्षक आने पर पढ़ाई होगी. बिना रसीद के कोई शुल्क की वसूली नहीं होगी.

जुलूस में एवं मांग पत्र में हस्ताक्षर करनेवालों में अमन, चंदन, आफताब आलम, मो जहांगीर, मो अबुल हमन, कन्हैया, महताब आलम, अमित, फैसल आलम, मो मोनाजिर सहित सैकड़ों छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें