Advertisement
बेगूसराय में घर से बुलाकर दो युवकों की गला रेत हत्या
बलिया नगर पंचायत के जानीपुर वार्ड 20 की वारदात आक्रोशित ग्रामीणों ने जानीपुर के समीप एनएच-31 को किया जाम बलिया (बेगूसराय) : नगर पंचायत के जानीपुर वार्ड 20 से सटे एक बगीचे में सरस्वती पूजा विसर्जन का प्रसाद खाने के बहाने बुलाकर तेज हथियार से गला रेतकर दो युवकों की हत्या कर दी गयी. युवकों […]
बलिया नगर पंचायत के जानीपुर वार्ड 20 की वारदात
आक्रोशित ग्रामीणों ने जानीपुर के समीप एनएच-31 को किया जाम
बलिया (बेगूसराय) : नगर पंचायत के जानीपुर वार्ड 20 से सटे एक बगीचे में सरस्वती पूजा विसर्जन का प्रसाद खाने के बहाने बुलाकर तेज हथियार से गला रेतकर दो युवकों की हत्या कर दी गयी. युवकों का शव एनएच-31 से लखमिनियां जाने वाली अकबर रोड के समीप सुनसान स्थान पर एक बगीचे से बरामद हुआ है.
मृतकों में थाना क्षेत्र के नूरजमापुर निवासी इंद्रदेव चौधरी का पुत्र विक्की कुमार (20 वर्ष) एवं सत्यनारायण चौधरी का पुत्र छोटू कुमार (18 वर्ष) शामिल है. मृत विक्की के परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम दोनों युवक बलिया प्रखंड मैदान में आयोजित अंतरजिला क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच देखकर अपने घर नूरजमापुर पहुंचे. शाम के समय जानीपुर निवासी नीतीश कुमार सरस्वती पूजा विसर्जन का प्रसाद खाने के लिए उसके घर बुलाने आया. विक्की कुमार उसके साथ एक बैग लेकर निकला और प्रसाद खाकर आने की बात कही, लेकिन वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने देर रात तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. रविवार की सुबह तक भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन प्रसाद खाने के लिए बुलाने आने वाले युवक के जानीपुर स्थित घर पहुंचे, लेकिन उसके घर पर कोई नहीं था.
इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने पहुंच कर मामले की जानकारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय को दी. इसी बीच जानीपुर के लोगों ने बगीचे में दो शवों को देख, इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की.
स्थानीय लोग प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या होने की बात बता रहे हैं, जबकि पुलिस इस मामले में अभी चुप्पी साधे हुए है. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जानीपुर ढाला के समीप जाम कर प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस घटनास्थल पर एक-एक चीज की बारीकी से जांच कर हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
नालंदा : राजगीर में जमीन विवाद में शिक्षक की पीटकर हत्या, विरोध में सड़क जाम
राजगीर (नालंदा) : विशेश्वरनगर के पास शनिवार की देर शाम एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृत राजीव कुमार (33 वर्ष) गिरियक थाने के बरछी बिगहा गांव के रहनेवाले थे और राजगीर के जैतीपुर भगवानपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक थे. वर्तमान में वह राजगीर के कैलाश आश्रम के पास रह रहे थे.
राजगीर डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया कि राजीव का अपने गोतिया से काफी पहले से जमीन विवाद चल रहा था. इस संबंध में दोनों ने एक-दूसरे के विरुद्ध केस भी दर्ज कराया था. मृतक के भाई संजय कुमार ने इस संबंध में राजगीर थाने में गोतिया समेत कुल नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, आक्रोशित लोगों ने शव को गिरियक थानांतर्गत एनएच-20 पर इंग्लिश गांव के पास रखकर बिहारशरीफ-नवादा मुख्य मार्ग को पांच घंटे तक जाम रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement