बेगूसराय : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय जिलाअंडर-19 क्रिकेट लीग पूल बी का पहला लीग मैच आरकेसी क्रिकेट क्लब बरौनी और बेगूसराय क्रिकेट क्लब नागदह के बीच खेला गया. आरकेसी क्रिकेट क्लब बरौनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरकेसी क्रिकेट क्लब बरौनी की टीम निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 17 ओवरो में 78 रन पर सिमट गयी.
Advertisement
पूल बी में नागदह ने बरौनी को सात विकेटों से हराया
बेगूसराय : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय जिलाअंडर-19 क्रिकेट लीग पूल बी का पहला लीग मैच आरकेसी क्रिकेट क्लब बरौनी और बेगूसराय क्रिकेट क्लब नागदह के बीच खेला गया. आरकेसी क्रिकेट क्लब बरौनी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरकेसी क्रिकेट […]
आरकेसी क्रिकेट क्लब की ओर से सनी ने 15 और दीपक ने 16 रन बनाये. नागदह की ओर से सुमित ने तीन, सचिन ने तीन और अजिंक्य ने दो विकेट प्राप्त किया. जवाब में उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब नागदह की टीम ने तीन विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से युवराज ने नाबाद 29, आदर्श ने नाबाद 18 और अभिषेक ने 23 रनों का योगदान किया. आरकेसी क्रिकेट क्लब की ओर से राजू ने एक विकेट प्राप्त किया. इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, प्रेमरंजन पाठक, विनीत कुमार, सनोज मैकगिल, दिलजीत कुमार, सिद्धार्थ कुमार, ललन टाइगर, रवि पासवान, संजीव रंजन मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement