बीहट : सिमरिया गंगाघाट में बुधवार को स्नान करने के दौरान बेगूसराय सर्वोदय नगर निवासी रंजीत कुमार सिंह के इकलौते पुत्र सोलह वर्षीय हर्ष कुमार तथा पपरौर वार्ड-चार निवासी मो अरशद के पुत्र मो जीशान के डूबने की खबर से घाट पर अफरा-तफरी मच गयी. वहीं उनके एक अन्य साथी को घाट किनारे लोगों की तत्परता से बचा लिया गया.
Advertisement
स्नान के दौरान डूबे दो छात्र
बीहट : सिमरिया गंगाघाट में बुधवार को स्नान करने के दौरान बेगूसराय सर्वोदय नगर निवासी रंजीत कुमार सिंह के इकलौते पुत्र सोलह वर्षीय हर्ष कुमार तथा पपरौर वार्ड-चार निवासी मो अरशद के पुत्र मो जीशान के डूबने की खबर से घाट पर अफरा-तफरी मच गयी. वहीं उनके एक अन्य साथी को घाट किनारे लोगों की […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों बेगूसराय के एक निजी स्कूल के नवम कक्षा के छात्र थे. डूबने वाले छात्र हर्ष के दादा मिथिलेश सिंह जिला भाजपा के वरीय नेता हैं. मामले की जानकारी मिलते ही चकिया सहायक थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता दलबल के साथ सिमरिया घाट पहुंचे और विस्तृत जानकारी लेते हुए बरौनी सीओ सुजीत सुमन को घटना की जानकारी दी. स्थानीय गोताखाेरों के अथक प्रयास के बावजूद दोनों छात्रों के शव को बरामद नहीं किया जा सका.
बरौनी सीओ ने बताया कि शव को बरामद करने का प्रयास दूसरे दिन भी जारी रहेगा. वहीं घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त तीनों दोस्त बुधवार को यूनिफार्म में स्कूल जाने के लिए घर से तैयार होकर तो निकले थे.लेकिन स्कूल जाने की बजाय स्कूटी से सिमरिया गंगा घाट पहुंच गये.
उसके बाद जूता,स्कूल बैग और कपड़ा घाट किनारे रखकर स्नान करने पानी में उतर गये.स्नान के दौरान हर्ष अचानक गहरे में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने की कोशिश में उसका दोस्त जीशान भी डूबने लगा. दोनों को डूबते देखकर बचाने के लिए उसका तीसरा साथी भी गहरे पानी में गया.
लेकिन उसके देखते ही देखते दोनों दोस्त उफनती गंगा की तेज धार में विलीन हो गया. इसी बीच वहां घाट किनारे स्थानीय लोगों और मछुआरों की मदद से तीसरे साथी को डूबने से बचा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही डूबने वाले छात्रों के परिजन रोते-बिलखते सिमरिया गंगा घाट पहुंचे.समाचार भेजे जाने तक शव बरामद नहीं किया जा सका था.
स्कूटी से तीनों दोस्त सिमरिया गंगा घाट पहुंचे थे
तीनों दोस्त बेगूसराय के एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र थे. बुधवार को स्कूल जाने की बजाय स्कूटी से यूनिफार्म में ही तीनों दोस्त सिमरिया गंगा घाट पहुंचे थे. स्थानीय एक दुकानदार ने बताया कि पहले जहां स्नान करने उतर रहे थे वहां उनलोगों ने खतरनाक घाट बताकर मना किया और आगे जाकर नहाने को कहा. फिर तीनों आगे बढ़कर दूसरे स्नान घाट पर पहुंचे. वहां जूता,स्कूल बैग और यूनिफार्म घाट किनारे रखकर नहाने लगे.
इसी क्रम में हर्ष गहरे पानी में चला गया. उसको डूबता देखकर जीशान बचाने के लिए आगे बढ़ा तो वह भी गंगा की तेज धार में बहने लगा. उसका तीसरा साथी भी उन्हें बचाने में डूबने लगा. घाट किनारे फूल बेचने वाली सोना देवी ने माजरा देखते ही हल्ला मचाया.स्थानीय लोगों और मछुआरों की मदद से तीसरे साथी को तो बचा लिया लेकिन हर्ष और जीशान को डूबने से नहीं बचा सके. घाट पर उनका कपड़ा,स्कूल बैग पड़ा मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement