* एक गिरफ्तार, 11 लोगों को बनाया गया नामजद
नावकोठी (बेगूसराय) : स्थानीय थाना क्षेत्र की समसा पंचायत निवासी राम प्रकाश पाठक के पुत्र विवेकानंद पाठक के तीन बीघे में लगी मकई की फसल को लूट लिया गया. विवेकानंद पाठक ने नावकोठी थाने में कांड संख्या 30/13 दर्ज कर 11 लोगों को आरोपित किया है.
आरोपित व्यक्तियों में समसा के उत्तम पासवान, राम बाबू पासवान, सुगंधा देवी, मनीषा देवी, कमलेश्वरी देवी, टूसो देवी, प्रमिला देवी शामिल हैं. घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक उपेंद्र प्रसाद, बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी, थानाप्रभारी राजेश रंजन , अवर निरीक्षक समेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी कर उत्तम पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया एवं लूट की मकई बरामद कर ली गयी.
अवर निरीक्षक समेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि रामबाबू पासवान के घर से एक क्विंटल मकई, वीरन पासवान के घर से 140 किग्रा, नरेश पासवान के घर से दो क्विंटल, सुरेश पासवान के घर से 80 किलो मकई बरामद की गयी. श्री सिन्हा ने बताया कि उत्तम के दो बेटे रामबाबू पासवान एवं रामाधार पासवान आपराधिक छवि के हैं.
विवेकानंद ने बताया कि इससे 1.5 लाख रुपये की क्षति हुई है. विवादित जमीन उनके पूर्वज के नाम से केबाला है. विदित हो कि समसा पंचायत थाना क्षेत्र का चर्चित गांव है, जहां हमेशा आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं.