21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असमय बारिश से किसानों की बढ़ी परेशानी

साहेबपुरकमाल : मंगलवार को अहले सुबह आयी आंधी व बारिश से किसान बेचैन हो उठे और उन्हें रबी फसल के नुकसान का भय सताने लगा. हालांकि आंधी की रफ्तार जल्द ही कमजोर पड़ जाने और झमाझम बारिश के बाद मौसम में फिर परिवर्तन हो जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है. सादपुर के […]

साहेबपुरकमाल : मंगलवार को अहले सुबह आयी आंधी व बारिश से किसान बेचैन हो उठे और उन्हें रबी फसल के नुकसान का भय सताने लगा. हालांकि आंधी की रफ्तार जल्द ही कमजोर पड़ जाने और झमाझम बारिश के बाद मौसम में फिर परिवर्तन हो जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है.

सादपुर के किसान मनोज यादव ने कहा कि अभी फसल तैयार होने पर है कुछ दिन में फसल घर पहुंचने वाला है ऐसे वक्त अगर मौसम में बदलाव होगा तो परेशानी तो बढ़ेगी ही.
बखरी(नगर). मंगलवार की सुबह से ही रूक रूक कर हो रही बारिश से कुछ फसलों को नुकसान हुआ है. प्रगतिशील किसान अरूण कुमार सिंह,कृष्णदेव राय,कृष्णा मोहन,सुरेन्द्र केशरी,मिथिलेश यादव,विद्या यादव,बीसो सहनी आदि किसानांे ने बताया कि इस बारिश से मक्का,गन्ना,मूंग आदि के फसलों को फायदा पहुंचा है.
वहीं 25 प्रतिशत पका हुआ गेहूं,पिछता रैंचा जो पका हुआ है उसे नुकसान पहुंचा है. इसी तरह आम और लीची के मंजर को फायदा पहुंचा है. इधर बारिश से सड़कें किचकिच हो गयी है. जिससे फिसलन बढ़ गयी है.
चमथा . चमथा दियारे में सोमवार की देर शाम से तेज हवाओं के साथ हुए बारिश के कारण खेतों में लहलहा रही गेहूं समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है.
पंचखूंटी, बसुलिया टोल, लंका टोल, दादुपुर समेत अन्य गांवो में लगी गेहू की फसलों के गिरने से किसानो को फसल बर्बाद होने की चिंता सताने लगी है. आंधी से आम एवं लीची में निकल रहे मंजरो को भी नुकसान बताया गया है.
चमथा दो के मुकेश कुमार, सनोज राय, श्याम बाबू कुमार, राकेश राम,चमथा तीन के किसान मंटून साह आदि ने बताया कि चमथा दियारा में खेतों में गेहू की खडी फसलों के गिर जाने से किसानों को नुकसान हुआ है.
किसानों ने बताया कि महाजनों व बैंक से कर्जे लेकर खेती किया था. मौसम की मार से चिंता सताये जा रही है. किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारी से फसल क्षति का मुआयना कर फसल क्षति पूर्ति उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें