* अपराध की योजना बनाते समय पुलिस को मिली थी भनक
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय पुलिस ने अपराध की योजना बनाते समय कुख्यात अपराधी खोदाबंदपुर थाने के बारा निवासी रामदेव सहनी के पुत्र पप्पू सहनी को एक लोडेड पिस्तौल एवं दो गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक हरप्रीत कौर ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि खोदाबंदपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी हथियार के साथ बरियारपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक से सटे जयकिशोर चौधरी की ताड़ी दुकान के पास से अपराध की योजना बना रहे हैं.
इसी के तहत खोदाबंदपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपराधी पप्पू सहनी को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी पर खोदाबंदपुर थाना कांड संख्या 10/11,38/11, 40/11,120/12,भगवानपुर थाना कांड संख्या 76/12,दलसिंगसराय समस्तीपुर थाना कांड संख्या 221/12 के तहत मामला दर्ज है.