Advertisement
गिरा विद्युत तार, करेंट से युवक की मौत
युवक के घर में मचा कोहराम बलिया : थाना क्षेत्र की पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर पहाड़पुर में मंगलवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान हनुमान नगर निवासी शिवचंद्र शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र मुकेश शर्मा के रूप […]
युवक के घर में मचा कोहराम
बलिया : थाना क्षेत्र की पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत हनुमान नगर पहाड़पुर में मंगलवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान हनुमान नगर निवासी शिवचंद्र शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र मुकेश शर्मा के रूप में की गयी है.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा बलिया पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक घर से निकलकर सड़क पार कर रहा था. बलिया-मिर्जापुर सड़क के हनुमान नगर स्थित मृतक के घर के समीप की पोल से विद्युत प्रवाहित तार टूट जाने से अचानक तार में स्पर्श हो जाने के कारण उसकी मौत हो गयी.
युवक को करेंंट लगने के बाद आसपास के लोगों ने उसे बचाने का कोशिश की. लेकिन सभी नाकामयाब रहे. बताया जाता है कि मृत युवक को दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं जो छोटे-छोटे हैं. सबसे बड़े पुत्र प्रिंस की उम्र 10 वर्ष बतायी जाती है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी पूजा देवी, मां सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं बच्चे अपने पिता के शव को देख बिलख रहे थे.
परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा गांव गमगीन हो गया. बिलखते मासूम बच्चों की हालत देख वहां मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयीं. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के बाद मृतक के घर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement