23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता छात्र का नदी किनारे मिला कपड़ा

स्कूल के लिए साइकिल से निकला छात्र नहीं पहुंच सका है घर अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं परिजन बखरी. परिहारा ओपी क्षेत्र की बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से एक छात्र के अंगवस्त्र समेत अन्य कुछ सामान को पुलिस ने बरामद किया है.बताया जाता है कि उक्त सभी सामान खगड़िया जिले के गंगौर […]

स्कूल के लिए साइकिल से निकला छात्र नहीं पहुंच सका है घर

अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं परिजन

बखरी. परिहारा ओपी क्षेत्र की बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से एक छात्र के अंगवस्त्र समेत अन्य कुछ सामान को पुलिस ने बरामद किया है.बताया जाता है कि उक्त सभी सामान खगड़िया जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र तथा परिहारा ओपी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका बेला सिमरी गांव निवासी वेदानंद झा का 13 वर्षीय लड़का दिलीप कुमार झा का है. गंडक नदी के किनारे मौजूद लोगों ने बताया कि सोमवार को दिलीप घर से साइकिल पर चढ़कर स्कूल के लिए निकला था लेकिन रात तक घर नहीं लौटा तो किसी अनहोनी का डर सताने लगा. छात्र की काफी खोज की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. मंगलवार को जब कुछ लोगों द्वारा परिहारा ओपी क्षेत्र के गंडक नदी किनारे साइकिल, चप्पल तथा छात्र का कपड़ा देखा गया तो इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी.

इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस बात की जानकारी जब छात्र के परिजनों को मिली तो परिवार के सदस्यों ने वहां पहुंच कर कपड़े, चप्पल तथा साइकिल से पहचान की कि यह सभी समान दिलीप के ही हैं. मामले की जानकारी मिलते ही बखरी सीओ बिक्रम भाष्कर झा, परिहारा ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह तथा गंगौर ओपी की पुलिस वहां पहुंच कर जांच शुरू कर दी.

लापता छात्र की तलाश की जा रही है. वहीं बच्चे के नदी में डूबने की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी. गंडक किनारे लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही थीं. फिलहाल खोजबीन जारी है. छात्र के मिलने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. इधर परिजन किसी अनहोनी की घटना से सहमे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें